views
दीपका पुलिस ने अलग अलग स्थानों में चोरी करने वाले रफ्तार पर लगाम कस दिया है। उसे दो साथी के साथ तीन घरों में चोरी के मामले में पकड़ा गया है। उनकी निशानदेही पर नगदी रकम के अलावा लाखों रूपए कीमती सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस मामले में फरार एक अन्य आरोपी लैपटाप की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
दीपका थानांतर्गत ग्राम जूनाडीह विजयनगर में प्रमिला महंत निवास करती है। वह 19 मार्च को अपने मायके चली गई। उसने अपने मकान में ताला जड़ दिया था। शातिर चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर नगदी सहित तीन लाख रूपए कीमती सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी सूचना पीड़िता ने थाना पहुंचकर दी। थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने आला अफसरों को मामले से अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने कार्रवाई के निर्र्देश जारी कर दिए। उनके निर्देश एएसपी यूबीएस चौहान व नेहा वर्मा के मार्गदर्शन तथा सीएसपी दर्री रविंद्र कुमार मीणा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिवारी ने अपनी टीम के साथ जांच पड़ताल शुरू की। टीम ने मौके का बारिकी से निरीक्षण करते हुए पूछताछ की। इस दौरान दुर्गा पंडाल के समीप रहने वाले अनिकेत कुमार कंवर उर्फ अंशु पर पुलिस को संदेह हो गया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पहले तो वह गोलमोल जवाब देता रहा, आखिरकार वह टूट गया। पूछताछ के दौरान उसने अपने साथियों के साथ चोरी की बात स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि गांव में घूमते समय उसकी नजर प्रमिला के सूने मकान पर गई, जहां ताला जड़ा हुआ था। इस बात की जानकारी उसने मोंगरा बस्ती निवासी उत्तम पठारी उर्फ रफ्तार 25 वर्ष को दी। वह अपने साथी पानी टंकी बांकी मोंगरा में रहने वाले धीरज झा 25 वर्ष व ओमप्रकाश उर्फ सोनू उर्फ लैपटाप के साथ देर रात बाइक में सवार होकर पहुंचा। उन्होंने गैती की मदद से दरवाजे में लगे ताले को तोड़ दिया। वे घर की आलमारी में रखे नगदी के अलावा सोने और चांदी के जेवर सहित अन्य सामान की चोरी कर भाग निकले। उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उत्तम और धीरज को भी दबोच लिया, जबकि साथियों के पकड़े जाने की भनक लगते ही लेपटाप फरार हो गया। पुलिस ने जब रफ्तार व धीरज से पूछताछ की तो उन्होंने नागिनभांठा व जवाली के सूने मकान में भी चोरी की बात स्वीकार कर ली। उनकी निशानदेही पर सूने मकानों से चोरी गए नगदी के अलावा सोने चांदी के आभूषण को बरामद किया गया है। मामले में वैधानिक कार्रवाई उपरांत आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।