views
RTO एजेंट पर पेचकस से हमला कर किया लहूलुहान:सिख युवक ने बचाई जान; लूट के इरादे से 4-5 बदमाशों ने किया अटैक
रायपुर में एक RTO एजेंट पर 4 से 5 युवकों ने पेचकस से हमला कर लहूलुहान कर दिया। गुरुवार देर रात व्यापारी को लूट के बहाने रोककर अटैक किया गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक सिख युवक ने हिम्मत दिखाकर उसकी जान बचाई। फिर घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित से संपर्क किया। लेकिन आरटीओ एजेंट ने इस घटना पर FIR करने से साफ इनकार कर दिया। ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
पूरा मामला, जानिए
कपिल बलेचा गुरुवार की रात डेढ़ बजे के करीब लालपुर के पास अपने घर की ओर पैदल जा रहे थे। तभी पीछे से एक नीले रंग के बैटरी रिक्शा पर कुछ लड़के पहुंचे। उन्होंने लूट के इरादे से रोका। फिर युवकों उनके साथ गाली-गलौज शुरू की।
विवाद के बीच पेचकस मारा
पीड़ित कपिल ने जब युवकों को गाली देने से मना किया। तो उन्होंने पीड़ित के सिर पर पेचकस से हमला कर दिया। युवक मदद के लिए चिल्लाने लगा तो वहां से गुजर रहे रायपुर तेलीबांधा के रहने वाले हिम्मत सिंह ने रुककर पीड़ित की जान बचाई।