views
कोरबा जिले से अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आई है यहां जहां कलेक्ट्रेट कार्यालय के निर्वाचन शाखा स्थित वेयरहाउस के कमरे में जवान ने खुद को अपने ही राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली, उसने यह कदम क्यों उठाया इसका जानकारी नहीं मिल सका है, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस घटना के बाद से इलाके के हड़कंप मच गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस के अलावा डॉग स्क्वाड वह फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची है, और जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि जांजगीर जिले के महोदा निवासी मृतक ललित सोनवानी जिला पुलिस बल में आरक्षक के पद पर पदस्थ था। उसकी हाल ही में पाली थाना से रक्षित निरीक्षण केंद्र तैनाती हुई थी। उसे सुरक्षा के लिए कलेक्टर कार्यालय के निर्वाचन शाखा स्थित ईवीएम वेयरहाउस में तैनात किया गया था। वही पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।