views
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग ग्रुप द्वारा किया योग अभ्यास
21 जून 2023 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सेलिब्रेशन योगा ग्रुप के द्वारा 21 जून को महिला एवं बाल योगा पार्क में सामूहिक रूप से उल्लासपूर्वक मनाया गया योगा प्राणायाम सूर्य नमस्कार कर सामूहिक रूप से स्वास्थ्य लाभ लिया सेलिब्रेशन योगा ग्रुप का संचालन माँ भारतीआनंद एवं सामूहिक ग्रुप ने स्वास्थ्य लाभ लिया योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए फ़ायदेमंद है कई बीमारियों से दूर रखता है और इलाज के तौर पर भी काम आता है माँ भारती आनंद ले सबको योग करने के लिए प्रेरित किया लगातार कई वर्षों से वह लोगों के स्वास्थ्य लाभ योगा मेडिटेशन में कार्य कर रही है उन्होंने कहा जो भी योग दिवस मना रहे हैं वे सभी अपने प्रियजनों को योग के लिए प्रेरित करें कोरबा में पहली बार महिला बाल उद्यान MP नगर में नि शुल्क रोज़ सुबह 6 बजे से योगा मेडिटेशन नियमित रूप से संचालित किया जाता है