views
भाजपा की टिफिन पॉलिटिक्स:डॉ रमन लेकर आए आम पना-दही वड़े, सांसद पांडे पराठे, माथुर और कार्यकर्ताओं संग शेयर किया टिफिन
भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक में अलग ही नजारा देखने को मिला। बिल्कुल वैसा जैसा स्कूल की लंच वाली ब्रेक में देखने को मिलता है। जैसे बच्चे अपने टिफिन एक साथ खाते हैं, प्रदेश भाजपा के तमाम बड़े नेता एक साथ वैसे ही टिफिन शेयर करते हुए नजर आए। मौका था राजनांदगांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन और टिफिन बैठक का।
आधिकारिक तौर पर इस तरह की बैठकों का नाम ही भाजपा ने टिफिन बैठक रखा है। इस बैठक का कॉन्सेप्ट यह है कि कार्यकर्ता और बड़े नेता भी अपने-अपने घरों से टिफिन लेकर आएंगे और एक दूसरे के साथ शेयर करते हुए दोपहर का खाना खाएंगे। कार्यकर्ताओं से आपसी संबंध बनाने के मकसद से इस तरह की बैठकें की जा रही हैं। टिफिन भोज के साथ-साथ प्रदेश में आगामी चुनावों को लेकर प्लानिंग भी हो रही है।
टिफिन बैठक में बड़े से टिफिन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आम पना और दही वड़े लेकर आए। सांसद संतोष पांडे ने पराठे और सब्जी साथ रखी थी। भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ इन नेताओं ने अपना टिफिन शेयर किया। कुछ कार्यकर्ताओं ने बड़ी तादाद में टिफिन में रोटी लाई तो किसी ने ढेर सारी सब्जियां कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने ढोकले लाए थे। सभी ने इसे आपस में बांटकर खाया।