86
views
views
छोटी बहन से मारपीट के बाद मम्मी-पापा ने डांटा… 13 साल के मासूम ने खाया जहर
छोटी बहन से मारपीट के बाद मम्मी-पापा ने डांटा… 13 साल के मासूम ने खाया जहर
13 साल के मासूम ने महज इसलिए जहर खा लिया क्योंकि उसे उसके मम्मी-पापा ने डांटा था… डांटा भी इसलिए क्योंकि उसने अपनी बहन के साथ लड़ाई कर ली थी. ये पूरा मामला अंबिकापुर का है.
अंबिकापुर गर्मी की छुट्टी में छात्रावास से घर आए सातवीं के छात्र ने माता पिता व बड़ी बहन की डांट से नाराज होकर जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई. घटना सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र की है. छात्र को अंबिकापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया था 13 वर्षीय छात्र हेमंत का छोटी बहन से घर में शुक्रवार को किसी बात पर विवाद हुआ. इसी बात पर दीदी ने डांटा.