views
BJP नेता के घर चल रही बर्थ-डे पार्टी में पहाड़ी कोरवा महिला से दुष्कर्म… आरोपी नेता गिरफ्तार
राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले विशेष जनजाति कोरवा महिला से बीजेपी नेता के घर चल रही बर्थ-डे पार्टी में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बीजेपी नेता के घर चल रही पार्टी में इतनी हैवानियत हुई कि महिला के बेहोश होने तक उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उस महिला को निवस्त्र जंगल में ही छोड़ दिया गया. सुबह-सुबह जब मनरेगा में काम करने जा रही महिलाओं ने पीड़िता को देखा तो इसकी जानकारी उन्होंने पीड़िता के घर वालों को दी, जिसके बाद वे पीड़िता को अपने घर लेकर आए और पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की.
पहले तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन बात जैसे-जैसे राजनीतिक गलियारों में फैलती गई और पुलिस के उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद बगीचा थाने में आरोपी बीजेपी नेता और सामरबहार के पूर्व जनपद सदस्य सरयू पैकरा को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरी घटना की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने की है.