Vijay Dubey (Editor in Chief)
+91-9165012144
Abhishekk Singh Anant (Reporter)
Contact for News & Advertisements
menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
LOVE, लहू और कातिल आशिक: 2 लड़कों से था ‘कोचिंग वाली’ का अफेयर, एक आशिक ने दूसरे को सुला दी मौत की नींद, फिर 200 CCTV कैमरों ने खोला कत्ल का राज…
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक लड़की के 2 लड़कों से अफेयर था. इस अफेयर ने युवक की जिंदगी छीन ली

LOVE, लहू और कातिल आशिक: 2 लड़कों से था ‘कोचिंग वाली’ का अफेयर, एक आशिक ने दूसरे को सुला दी मौत की नींद, फिर 200 CCTV कैमरों ने खोला कत्ल का राज…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक लड़की के 2 लड़कों से अफेयर था. इस अफेयर ने युवक की जिंदगी छीन ली, तो वहीं तीन कातिल सलाखों के पीछे पहुंच गए. सनकी आशिक ने दूसरे प्रेमी को इतनी बेरहमी से मारा कि किसी का भी रूह कांप उठे. पुलिस ने इस LOVE, LIFE और मर्डर की कहानी का पर्दाफाश किया है. महबूबा के किसी और से अफेयर को लेकर यह कहानी शुरू हुई, जो सलाखें और लाश में खत्म हुई.

दरअसल, बीते दिनों एक युवक की लाश को कार सवार फेंककर रफूचक्कर हो गए थे, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी. पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही थी. इसी बीच पुलिस को जानकारी अफेयर के बारे में मिली, जिसके बाद धीरे-धीरे कत्लकांड से पर्दा उठता गया और कातिल सलाखों के पीछे पहुंच गए.

ये हत्या यश साहू उर्फ टीनू पिता राजेश साहू उम्र 20 वर्ष सा. ग्राम लखनपुर थाना लखनपुर जिला सरगुजा निवासी की हत्या की गई थी. पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी के लिए कोंचिग इस्टीट्यूट के CCTV कैमरा और शहर के लगभग 200 अलग-अलग स्थानों में लगे CCTV कैमरों की बारिकी से जांच की.

 

YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here