77
views
views
छत्तीसगढ़ के कटघोरा अंबिकापुर में नेशनल हाईवे पर बीती अर्धरात्रि को तेज रफ्तार एक ट्रक द्वारा अचानक ब्रेक लगा दिए जाने के कारण पीछे से आ रहा ट्रक जा टकराया.
KORBA NEWS: दो ट्रक आपस में टकराए. एक वाहन में रखा गैस सिलेंडर फटा
छत्तीसगढ़ के कटघोरा अंबिकापुर में नेशनल हाईवे पर बीती अर्धरात्रि को तेज रफ्तार एक ट्रक द्वारा अचानक ब्रेक लगा दिए जाने के कारण पीछे से आ रहा ट्रक जा टकराया. टक्कर इतनी तीव्र थी कि एक ट्रक में खाना बनाने के लिए रखा गया गैस सिलेंडर आग लगने के कारण फट गया. एक ट्रक के चालक युवराज मानिकपुरी और शरीफ खान प्रति केबिन में फस गए जिन्हें 112 और पुलिस की टीम ने बाहर निकलवाया. बांगो पुलिस मामले की जांच कर रही है