636
views
views
देखिए वीडियो ,,अब नही तो कभी नहो के तर्ज पर बालको प्लान्ट में हल्ला बोल ,, स्थानीय लोगों ने क्या कहा आप भी सुनिए
बालको प्रबंधन के खिलाफ इस बार स्थानीय लोगों ने आर पार की लड़ाई शुरू कर दी है शायद यही वजह है कि बालको संयंत्र के सभी गेट पर सन्नाटा पसरा हुआ है स्थानीय लोगों को रोजगार देने का मामला हो या फिर राख से उड़ने वाली आम जनों को जो समस्या हो रही है उसके साथ ही राख परिवहन करने वाली गाड़ियों से हो रही परेशानी को लेकर इस बार आमजन बालको प्रबंधन से दो-दो हाथ करने को तैयार है लगभग 24 घंटे से ऊपर हो चुके इस आंदोलन के बाद प्लांट के अंदर की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है इसके बाद भी बालको प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारी कुंभकरण की नींद से ऊपर नहीं आ पाए हैं यदि यही स्थिति रही तो भविष्य में जो कुछ भी होगा उसके लिए सिर्फ और सिर्फ बालको प्रबंधन और उसके जिम्मेदार अधिकारी जवाब दे होंगे हालांकि बालको प्लांट के सभी गेट अभी बंद है।