views
छत्तीसगढ़ में हुए निकाय और पंचायत चुनाव में बागी रूख अख्तियार करने वालों पर बीजेपी ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। बात कोरबा की करे तो यहां नगर निगम के नव निर्वाचित सभापति के निष्कासन के बाद पार्टी ने जनपद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बागी होकर चुनाव लड़ने वाले 5 नेताओं को निष्कासित कर दिया है। इनमें तीन महिला नेत्री भी है, जिन्होने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी की खिलाफत की थी
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पद और कुर्सी के मोह में बगावत करने वाले नेताओं के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी अनुशासन का डंडा चला रही है। कोरबा नगर निगम में बीजेपी के बागी पार्षद के सभापति बनने के मामले में पहले ही बीजेपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए जहां नव निर्वाचित सभापति को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया, वहीं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन को इस मामले में पार्टी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस पूरे राजनैतिक उठापटक के बाद बीजेपी ने एक बार फिर कोरबा के 5 बागी नेताओं पर निष्कासन की गाज गिरायी है।
कोरबा जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी की खिलाफत कर बागी रूख अख्तियार करने वाले 2 नेताओं के साथ ही 3 महिला नेत्रियों को पार्टी ने बाहर का रास्त दिखाते हुए 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। आपको बता दे पद और कुर्सी की महत्वाकांक्षा में पार्टी लाइन और अनुशासन को ठेंगा दिखाने वाले नेताओं पर भारतीय जनता पार्टी लगातार एक्शन ले रही है। ऐसे में कोरबा में गरमायी राजनीति को लेकर अधिकृत प्रत्याशी को लेकर बगावत करने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
