views
कोरबा। कोरबा जिले के निगम क्षेत्र में वार्ड के आरक्षण का विरोध हो रहा है।
वार्ड क्र. 34 दादरखुर्द के आरक्षण को बदलने की मांग करते हुए कहा गया है कि दिनांक 19/12/2024 को जिला मुख्यालय में नगरीय निकाय के आरक्षण प्रक्रिया के तहत वार्ड क्रमांक 34 दादर खुर्द को अनुसूचित जाति वर्ग से आरक्षित किया गया है व आरक्षण का आधार 2011 की जनगणना को बनाया गया है। 2011 की जनगणना के समय दादरखुर्द क्षेत्र मानिकपुर वार्ड से जुड़ा हुआ था जहां अनुसूचित जाति की आबादी अन्य लोगों से ज्यादा थी लेकिन वर्तमान में सीमांकन के अनुसार दादरखुर्द वार्ड में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या बहुत कम है, 50 परिवार भी नहीं है जबकि आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग की संख्या ज्यादा है लेकिन आदिवासी समाज जो कि बहुत पिछड़ा हुआ है एवं उनका उत्थान जरूरी है। अगर वार्ड के आरक्षण में बदलाव नहीं किया जाता है तो जनता चुनाव का बहिष्कार कर विरोध करेगी। वार्डवासी गोपलाल राठिया, राजेन्द्र कुमार पटेल, किरण बघेल, घनश्याम कंवर, रामदास पटेल सहित समस्त वार्डवासियों ने मांग की है कि इस वार्ड के आरक्षण पर पुनर्विचार किया जाय व क्षेत्र के विकास हेतु बहुल आबादी वाले वर्ग को आरक्षण दिया जाय।