Vijay Dubey (Editor in Chief)
+91-7999704464
Abhishekk Singh Anant (Reporter)
Contact for News & Advertisements
menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
देखिये विडियो,,छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री नेताम सड़क हादसे में घायल, ग्रीन कॉरिडोर से लाया गया रायपुर, मुख्यमंत्री साय मिलने पहुंचे
सड़क हादसा

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए और बेहोश हो गए। उनकी गाड़ी की एक पिकअप वाहन से टक्कर हो गई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मंत्री की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मंत्री नेताम और उनके सहयोगी धीरज सिंहदेव समेत अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाया गया रायपुर

घटना के तुरंत बाद प्रशासन और एंबुलेंस सेवा सक्रिय हो गई। घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक मंत्री नेताम के हाथ और पैरों में चोटें आईं हैं, और हादसे के तुरंत बाद वे कुछ समय के लिए बेहोश हो गए थे। अस्पताल प्रशासन ने मंत्री और अन्य घायलों को 72 घंटे की निगरानी में रखा हुआ है।

नेताम की हालत खतरे से बाहर

मंत्री नेताम की कलाई में फ्रैक्चर है, और उनके माथे पर सूजन आ गई है। ड्राइवर धनंजय को सर्वाइकल चोटें आईं हैं, और वह फिलहाल ICU में भर्ती हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अगले 72 घंटे बेहद अहम होंगे। हालांकि नेताम की हालत खतरे से बाहर है। घटना के बाद बेमेतरा कलेक्टर और एसपी तुरंत घटनास्थल पहुंचे और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था की।

 

गलत दिशा से आ रही पिकअप ने मारी टक्‍कर

हादसा तब हुआ जब मंत्री नेताम की गाड़ी, पायलट गाड़ी के पीछे चल रही थी। एक मोड़ पर गलत दिशा से आ रही मालवाहक पिकअप ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। गाड़ी में मंत्री के साथ उनके पीएसओ, ड्राइवर और धीरज सिंहदेव मौजूद थे। मंत्री आगे की सीट पर बैठे थे।

 

मुख्यमंत्री साय ने की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कृषि मंत्री नेताम के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा, “कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्य श्री रामविचार नेताम जी के हादसे की खबर बेहद दुखद है। प्रभु श्रीराम से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” इसी क्रम में, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर उनकी हालत का जायजा लिया।

23 November 2024

YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here