views
रायपुर। प्रदेश के शराब घोटाले में सुरक्षा एजेंसियों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हाल ही में ACB ने 18 आबकारी अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
इस जांच में शामिल अधिकारियों में सोनल नेताम (जिला आबकारी अधिकारी सारंगढ़ -बिलाईगढ़), नीतु नेतानी ठाकुर (आबकारी आयुक्त), मंजू श्री कसेर (उपमहाप्रबंधक) रामकृष्ण मिश्रा उपायुक्त, अरविंद कुमार पाटले आबकारी आयुक्त, अनिमेष नेताम उपायुक्त आबकारी, नितीन खंडूजा जिला आबकारी गरियाबंद , जनार्दन कौरव आबकारी आयुक्त, नोहर सिंह ठाकुर उपायुक्त, जी.पी.एस. दर्दी, मोहित कुमार जैसवाल जिला आबकारी महासमुंद, प्रमोद कुमार नेताम गरियाबंद, विजय सेन शर्मा उपायुक्त, विकास कुमार गोस्वामी उपायुक्त, इकबाल खान जिला आबकारी दंतेवाड़ा, सौरभ बख्सी आयुक्त कोरबा, दिनकर वासनिक आबकारी (आयुक्त) जैसे कई वरिष्ठ अधिकारी का नाम शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, शराब के कारोबार के 27 से 28 अधिकारियों को तत्कालीन मुखिया एवं आबकारी के ‘किंगपिंग’ द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि वे जांच एजेंसियों के खिलाफ रिपोर्ट करें। ऐसी परिस्थिति में, यह समझना मुश्किल हो रहा है कि कैसे इन बड़े धांधलियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।