58
views
views
कांग्रेस उम्मीदवार ने अपने लिए मांगा आशीर्वाद
कोरबा नगर निगम में महापौर उम्मीदवार हो या पार्षद अपनी पूरी ताकत से प्रचार प्रसार में लग गए है। इसी कड़ी में कांग्रेस उम्मीदवार उषा तिवारी ने ताबातोड़ 14 वॉर्ड का दौरा किया,और लोगो को अपने पक्ष में वोट मांगा,,, वही पार्षदो को अपने वॉर्ड में परिवार का सदस्य मान कर वोट करने की अपील भी की। महापौर उम्मीदवार उषा तिवारी की सभा मे लोगो की भीड़ भी आ रही है। उनके दौरे में पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, विकास सिंह,संतोष राठौड़, महेंद्र सिंह चौहान,, सहित पार्षद प्रत्यशी भी मौजूद रहे।