192
views
views
कई राज्यों के दंगलबाज होंगे शामिल
कोरबा I मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को वर्षों बाद CG,MP सहित देश के ख्याति पहलवानों का जमावड़ा टी.पी. नगर बुधवारी बाईपास में स्थित पूर्वांचल भवन प्रांगण कोरबा में आयोजित किया गया हैI आयोजक पूर्वांचल विकास समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष आर ए पांडे ने बताया कि देशभर से दर्जनों पहलवानों ने अपनी अनुमति दे दी है इस वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर दोपहर 1:00 बजे से विराट दंगल में पहलवानों की दावपेच देखने का अवसर मिलेगाI
आयोजन समिति के प्रमुख आर ए पांडे ने बताया कि 14 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन विराट कुश्ती दंगल का शुभारंभ करेंगेI
समिति के महामंत्री विनय कुमार राय व कोषाध्यक्ष विमल सिंह ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर विराट दंगल कुश्ती का आनंद लेने का निवेदन किया है।