views
कोरबा। देश के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी 12 जनवरी को पहली बार कोरबा पहुंचेंगे। सूत्रों के मुताबिक वे लैंको अडानी पावर प्लांट का निरीक्षण करेंगे। प्लांट खरीदने के बाद यह उनका पहला दौरा होगा, जिसमें विकास और विस्तार योजनाओं पर फोकस रहेगा। लैंको पावर प्लांट को अडानी समूह द्वारा अधिग्रहित किए जाने के बाद गौतम अडानी का कोरबा में यह पहला दौरा है। सूत्रों के मुताबिक उनका हेलीकॉप्टर दोपहर 12 बजे लैंको प्लांट परिसर में उतरेगा। अडानी समूह ने कोरबा में संचालित लैंको पावर प्लांट को नए मुकाम पर पहुंचाने की योजना बनाई है।
दौरे के दौरान गौतम अडानी पताढ़ी स्थित अडानी पावर प्लांट का निरीक्षण करेंगे। इस निरीक्षण का उद्देश्य प्लांट का विस्तार करना और इसमें नवाचार को बढ़ावा देना बताया जा रहा है। अडानी इस दौरे के दौरान प्लांट के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक करेंगे। पिछले साल अगस्त 2024 में अडानी समूह को लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए एनसीएलटी (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) हैदराबाद बेंच से मंजूरी मिली थी। यह सौदा 4101 करोड़ रुपये में हुआ था। इसके बाद अडानी पावर ने लैंको पावर प्लांट का संचालन अपने हाथ में ले लिया। यह फैसला अडानी समूह के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम था।