views
कोरबा। छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के निज सचिव नरेंद्र पाटनवार की शिकायत कोरबा कलेक्टर से की गई है। आरोप है कि वह सीएसईबी कॉलोनी के आवास में पिछले कुछ महीनों से रहने के दौरान यहां पूर्व से लगे वर्षों पुराने पेड़ों को मनमानी तरीके से कटवा रहे हैं। एक ओर जहां हरियाली बढ़ाने के लिए पौधारोपण पर जोर दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ मंत्री के निज सचिव नरेंद्र पटनवार के द्वारा बिना अनुमति के अपने ढंग से पेड़ों को कटवाया जा रहा है। जिन पेड़ों को लगाया नहीं,उसे कटवाने पर उनका तर्क है कि घर में धूप नहीं आती इसलिए पेड़ कटवा रहे हैं।पेड़ की डालियां छटवाने की बजाय कटवा देने का विरोध पर्यावरण प्रेमियों के द्वारा किया गया तो उनके साथ ही नरेंद्र पाटनवार के समर्थन में अभद्रता की गई। पर्यावरण प्रेमी संस्था की ओर से इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है।इस संबंध में संबंधित लोगों ने एक वीडियो भी जारी किया है जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। कहा गया है कि नरेंद्र पटनवार की हरकतों के कारण मंत्री लखन लाल देवांगन की छवि खराब हो रही है। अब देखना यह है कि बिना अनुमति पेड़ों की कटाई के इस मामले में किस तरह की कार्रवाई होती है और इस मसले को कहां तक आगे बढ़ाया जाएगा।गौरतलब है कि पिछले दिनों ही शहर से लगे वार्ड दादर खुर्द में कोरबा विधायक व मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल के साथ मारपीट की घटना हुई थी जिसमें जमीन संबंधी विवाद पर राजेंद्र पटेल बीच बचाव और मध्यस्थता करने पहुंचे थे लेकिन दूसरे पक्ष से युवक ने उन पर हाथ उठा दिया और तमाचा मारने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। उस घटनाक्रम के बाद अभी नरेंद्र पटनवार के द्वारा मानमाने तरीके से पेट कटाई कराने का मामला सामने आया है और इसकी शिकायत हुई है।