views
कोरबा--ठिठुरन भरी कड़कड़ाती ठंड में आज शुक्रवार को देर रात कोरकामा से लगे ग्राम ढेंगुरडीह में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां सड़क किनारे तिराहे के पास एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई।कुल्हाड़ी से गर्दन व चेहरे में तीन-चार बार प्रहार कर हत्या को अंजाम दिया गया।
सड़क किनारे रक्त रंजित लाश मिलने की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई। सूचना रजगामार चौकी पुलिस को दी गई। चौकी प्रभारी से प्राप्त सूचना उपरांत घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी पहुंचे।
फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया, मौके पर डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके से सुराग तलाशा और बाघा दौड़ते हुए एक तरफ भागा। उसके साथ पुलिसकर्मी भी दौड़ पड़े तब गांव से आगे के रास्ते पर एक व्यक्ति को कुल्हाड़ी लेकर जाते हुए देखा गया। उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस को इस मामले में तुरंत सफलता मिल गई है। मामले का पूरा खुलासा और हत्या की वजह पुलिस के द्वारा जल्द ही सामने लाई जाएगी। फिलहाल प्रारंभिक वैधानिक कार्रवाई करते हुए घटना स्थल से शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई उपरांत शव परिजन के सुपुर्द किया जाएगा।