Vijay Dubey (Editor in Chief)
+91-9165012144
Abhishekk Singh Anant (Reporter)
Contact for News & Advertisements
menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
मुख्यमंत्री के आगमन पर लगे पोस्टर, बैनर ने जिले में चल रही राजनीति की फ़िल्म साफ कर दी है,, कुछ नेता के आगे सब बौने हो रहे है साबित
ये रिश्ता क्या कहलाता है

कार्यकर्त्ताओं का काम नहीं हो रहा,सोशल मीडिया में तैर रहा गुस्सा


कोरबा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज कोरबा जिला प्रवास पर आ रहे हैं। शहर के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में उनका कार्यक्रम दोपहर दो से तीन बजे के मध्य निर्धारित किया गया है। सीएम के प्रवास को देखते हुए चेहरे चमकाने वाले कई भाजपाई भी सक्रिय हो गए और हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक को बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है। इस बीच संगठन को साथ लेकर चलने और उसे सींचने वाले वरिष्ठजन इस पूरे चेहरे चमकाने वाली राजनीति में गौण हो चले हैं। ऐसे वरिष्ठ नेताओं की बड़े-बड़े बैनर-पोस्टर में जगह भरने और सिर्फ टिकट साइज फोटो चिपका कर उनकी उपस्थिति होने का एहसास कराया गया है किन्तु उनके बड़े-बड़े चेहरे वाला कोई भी पोस्टर कहीं भी नजर नहीं आया है। क्या ये वरिष्ठजन जिले की मौजूदा राजनीति से खिन्न हैं,या इन्हें अपना पोस्टर लगवाने की जगह नहीं मिली या फिर इस तरह से पोस्टर लगाकर स्वागत की राजनीति से इनका मन भर गया है और अब कोई चुनाव आदि की दौड़ में नहीं हैं,यह तो वे ही जानें।

दूसरी तरफ जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव से नजदीकियां दिखाने वाले चेहरों की न सिर्फ भरमार है बल्कि संगठन से जुड़े नेताओ की तस्वीर वाली दो से तीन बैनर ही सीएसईबी चौक के आसपास देखने को मिले हैं। कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह कहीं-कहीं छोटे बैनर में टिकट साइज फोटो में चिपका दिए गए हैं। इस बात की चर्चा शहर में आम लोगों के बीच भी हो रही है कि आखिर जिले की भाजपा राजनीति चंद चेहरों के इर्द-गिर्द ही घूम रही है जो अक्सर बैनर-पोस्टर में नजर आते हैं।

भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं से लेकर दरी उठाने और बिछाने तक का काम करने वाले वरिष्ठ नेताओं से लेकर उनके कट्टर समर्थकों में भी कहीं ना कहीं यह टीस मौके-बे-मौके उभरती है कि उन्हें गौण कर दिया जा रहा है, उनके दिन लादे जा रहे हैं। हालांकि वरिष्ठ लोगों की जगह पार्टी में हमेशा रही है और उन्हें तवज्जो मिलती है लेकिन उसका क्या करें जब लोग दिखावे की राजनीति करते हैं और जो दिखता है वही बिकता है वाली कहावत को यहां चरितार्थ करने में चंद् भाजपाई इर्द-गिर्द की आत्ममुग्ध वाली राजनीति करने में लगे हैं।


0 हवाबाज समर्थकों से सचेत रहना जरूरी

यह तो सीधे-साधे मंत्री जी का स्वभाव है कि वह सबको साथ में लेकर चलने पर विश्वास रखते हैं लेकिन उनके नाम की राजनीति करने वाले लोग अपने ही मन में लड्डू फोड़ते हुए हवा में उड़ रहे हैं। उनकी हवाबाजी मंत्री जी के लिए पूर्व के चुनाव में घातक रही है और अभी जब वे अपने सरल स्वभाव और एंटी इनकंबेंसी के कारण चुनाव जीतकर मंत्री पद को सुशोभित कर रहे हैं तो उसमें अपना योगदान बताकर इसकी आड़ में ठेका की राजनीति चमकाने की कवायद करते हुए जिस तरह का असंतोष मंत्री जी से जुड़े अन्य लोगों के बीच पैदा कर रहे हैं, वह कहीं ना कहीं एक बड़ा अंतर्कलह के रूप में सामने आ जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। अति विश्वास भी कभी-कभी घातक साबित हो जाता है और यही अति विश्वास लोकप्रियता के ग्राफ को गिराने का काम भी करने लगा है। सोशल मीडिया में जो बातें तैर रही हैं और जिस तरह से जनता का काम नहीं हो रहा है और कई तरह की मूलभूत सुविधाओं व समस्याओं के लिए लोग जूझ रहे हैं, इसे लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में ही भीतर-भीतर नाराजगी दिख रही है। भाजपा के ही सूत्रों की माने तो इर्द-गिर्द की राजनीति करने वालों की शिकायत ऊपर तक पहुंच चुकी है और इसके कारण कहीं ना कहीं खामियाजा लोकप्रिय नेता को भी भुगतना पड़ सकता है।

आज मुख्यमंत्री शहर में आ रहे हैं और उनके स्वागत-सम्मान में पार्टी के लोग कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते क्योंकि वह उनके मुखिया है किंतु जो आंतरिक कलह पार्टी के लोगों में बढ़ रही है, पुराने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की जो पूछ परख घटी है और उन्हें जिस तरह से हाशिए पर डाला जा रहा है, इसे लेकर मंथन करने की जरूरत जरूर है।


YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here