views
कोरबा जिले में दुर्घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन यहां लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला कोरबा-कटघोरा मार्ग की है जहां बाइक और कार में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना कोरबा-कटघोरा मार्ग पर दोपहर करीब 1 बजे के आसपास घटी है। कटघोरा से कोरबा की ओर आ रही एक कार क्रमांक (सीजी 12 बीडी 6029) और कोरबा से कटघोरा की ओर जा रही एक मोटरसाइकिल क्रमांक (सीजी 15 DT 6070) के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कार चालक और कार सवार अन्य को भी चोटें आई हैं। हादसे का कारण तेज रफ्तार और ओवरटेक करना बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।