193
views
views
अधिकारी मस्त जनता त्रस्त
पावर हब के नाम से मशहूर कोरबा अब धीरे धीरे राखड़ की नगरी के रुप में परिवर्तित होता जा रहा है। जहां तहां राख को फेंकने के कारण इस तरह की स्थिती निर्मित हो रही है। राख की उपयोगिता साबित नहीं होने के कारण ये अब लोगों के लिए जी का जंजाज बन गया है। शहर के झगरहा चौक के मुख्य मार्ग पर भारी मात्रा में राख फेंक दिया गया,जो लोगों के घर तक पहुंचकर उन्हें काफी परेशान कर रहा है। राख के कण लोगों की सेहत को प्रभावित कर रहे हे,जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। आक्रोशित लोगों ने झगरहा चौक पर चक्काजाम कर दिया,जिससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।