595
views
views
कार बनी आग का गोला
कोरबा जिले में सर्वमंगला कनबेरी रोड पर गुरुवार को एक चलती कार में भीषण आग लग गई जिससे अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने जलती कार से चालक को निकाल अस्पताल पहुंचाया। जहां चालक का इलाज जारी है। हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुका है।
जानकारी के मुताबिक कार चालक कोरबा से कनकी को ओर जा रहा था इसी बीच कंबेरी रोड पर यह आगजनी हादसा हो गया। इस हादसे में कार चालक बुरी तरह झुलस गया है। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन फानन में आसपास के लोगो ने कार चालक को कार से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।