Vijay Dubey (Editor in Chief)
+91-7999704464
Abhishekk Singh Anant (Reporter)
Contact for News & Advertisements
menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
धन्य हुआ कोरबा जो गौधाम कनबेरी में भव्य रूप से गोपाष्टमी पर्व का आयोजन हुआ,,, जनसमूह का भक्ति भाव दिखा वो गजब का था
प्रेम, गोपाल,, राजीव और साथ में माता माधवी ने जो कहा....

कोरबा । अग्रवाल सभा कोरबा के द्वारा संचालित श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति के द्वारा गोधाम कनबेरी में भव्य रूप से गोपाष्टमी पर्व मनाया गया 

श्री अग्रसेन गौधाम कनबेरी में आयोजित कार्यक्रम में सुबह से ही गो गोपाल मंदिर में गोमाता की पूजा अर्चना व हवन का कार्यक्रम अयोजित हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कटघोरा विधानसभा के विधायक प्रेम चन्द पटेल व विशिष्ट अतिथि में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजीव सिंग व कार्यक्रम अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कोरबा के अध्यक्ष गोपाल मोदी उपस्थित हुये इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा गो गोपाल मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना कि गई इस अवसर पर आयोजित मंचीय कार्यक्रम में माता माधवी देवी गौ सेवा समिति के अध्यक्ष शंकर अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि यह लगभग 700 से अधिक गौमाता है हमारे द्वारा गौ माता की सेवा में अनेकों प्रयास किये जा रहे है उनके स्वस्थ्य, भोजन, साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जा रही है इस अवसर पर अग्रवाल सभा अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि गौधाम में वर्तमान में आने जाने के लिए सडक की समस्या बनी हुई है सडक का निर्माण की कोशिश की जा रही है कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राजीव सिंह ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण जी ने आज के दिन जंगल में कार्य चारने की शुरूआत कि थी उनके द्वारा गोपाष्टमी के कथा पर प्रकाश डाल गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोपाल मोदी ने अपने उदबोधन में कहा कि आज बहुत ही पावन दिन है अति वर्षा के बाद जब भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाया था तो भगवान इन्द ने आज के दिन उससे माफी मांगी थी आज भी हम गाय को गौमाता कहते है हमारे घर में पहली रोटी गौमाता के नाम की बनाती है हमारे हर पूजा पाठ में गौमाता का कुछ ना कुछ उपयोग होता है इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेम चन्द पटेल ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारा सौभाग्य है गोपाष्टमी के पावन अवसर पर यहां आने का अवसर मिला है भगवान और गौमाता का बहुत ही गहरा संबंध में तभी तो भगवान ने अपनी लीलाओं में चाहे वे गौमाता को चारने या उनका माखान खाने रूप में गौमाता से संपर्क बनाया रखा है श्री अग्रसेन गौधाम में आने से आनंद की अनुभूति होती है हम सब गौमाता की सेवा कर रहे है । 

इस अवसर पर गौधाम में एक अंतराष्ट्र्रीय सिक्को व नोटों की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें अंतराष्ट्र्रीय स्तर में नोट या सिक्कों में गौमाता का चित्र का प्रकाशन किया गया था उन सभी नोट व सिक्कों को दिखाया गया इस संबंध में राजनांद गांव से आये हुए तेज करण जैन ने जानकारी में बताया कि वे 1985 से 146 देश के 476 नोट व 144 सिक्के जिसमें एल्युमिनियम से लेकर सोने तक के सभी सिक्कों को संग्रहण का कार्य कर रहे है जिसका कई जगह उनके द्वारा प्रदर्शनी लगाई जा चुकी है और विभिन्न पुरूस्कारों उन्हें मिल चुके है 

इस अवसर पर अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल सत्यनारायण बुधिया नागरमल अग्रवाल राजकुमार अग्रवाल व सचिव गोपाल अग्रवाल अनिल अग्रवाल श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति निर्देशक आनंद किशोर अग्रवाल अध्यक्ष जयंत अग्रवाल उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल राजेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल माता माधवीदेवी गौसेवा समिति अध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल उपाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल राजकुमार मोदी अग्रवाल महिला मंडल कि अध्यक्षता श्रीमति मनीषा अग्रवाल व उनकी कार्यकारणी के सदस्यगण जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन व नरेन्द्र अग्रवाल व भारी संख्या में अग्रबन्धुगण, महिलाऐं, ग्रामवासी उपस्थित थे!!

YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here