Vijay Dubey (Editor in Chief)
+91-7999704464
Abhishekk Singh Anant (Reporter)
Contact for News & Advertisements
menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
बिग ब्रेकिंग न्यूज़,,देखिये वीडियो,, अचानक क्या हुआ पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को जो कुर्सी को फेकने लगे जिसने रोका उसको दिखाया रौद्र रूप, और फिर जो हुआ
नजर बंद हुए ननकी राम.. आज शाम हो सकती है CM से चर्चा,, सूत्र

रायपुर। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कोरबा जिले के कलेक्टर अजीत वसंत को जिले से हटाने की मांग को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व गृहमंत्री कंवर लगातार कलेक्टर को हटाने की मांग कर रहे हैं और इसी मांग को लेकर सीएम हाउस के सामने धरने पर बैठने की बात भी उन्होंने कही थी। वहीं ननकीराम कंवर सीएम हाउस के सामने धरने पर बैठने के लिए रायपुर भी पहुंच चुके हैं, लेकिन उनके रायपुर पहुँचते ही हलचल शुरू हो गई।

 

पर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर जैसे ही रायपुर पहुंचे पुलिस ने उन्हें रोककर घेराबंदी कर ली। इस दौरान पुलिस के बड़े अधिकारी, SDM और कई जवान मौजूद है। पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर को एम्स अस्पताल के पास एक भवन में घेराबंदी कर के रखा गया है। भाजपा के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता ननकीराम कंवर को मनाने के लिए पहुंचे हुए हैं। इतना ही नहीं पूर्व गृहमंत्री के बेटे संदीप कंवर भी अपने पिता को मनाने के लिए पहुंचे हैं और उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ 14 बिंदुओं में शिकायत की थी और उन्हें हटाने की मांग की थी। पूर्व गृहमंत्री ने ये भी कहा था कि, अगर कोरबा कलेक्टर को हटाया नहीं गया तो वे 4 अक्टूबर को रायपुर पहुंचकर सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठेंगे। इस बीच, राज्य शासन ने बिलासपुर संभागायुक्त सुनील जैन से मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है। हालांकि, शासन की ओर से अभी तक लिखित आदेश नहीं मिले हैं।

 

उधर ननकीराम कंवर को नजरबंद किए जाने की जानकारी मिलते ही कोरबा में सनसनी फैल गई। लोग कह रहे हैं कि भाजपा की सरकार जब अपनी पार्टी के दिग्गज नेता के साथ इस तरह का व्यवहार कर सकती है, तो आम आदमी को इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।

4 October 2025

YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here