202
views
views
आज होगा अंतिम
कोरबा अंचल की टी.पी. नगर इंदिरा विहार क्षेत्र में निवासरत श्रीमती कृष्णा अग्रवाल उम्र 85 वर्ष का निधन हो गया हैं। वे कृष्णा ब्रिक्स एवं कृष्णा इंडस्ट्रीज फार्म के संचालक दीपक अग्रवाल (बबलू) एवं सुनील अग्रवाल (बंटी) की माता थी।
शांत, सहज, सरल, मृदभासी, धार्मिक प्रवित्ति की महिला श्रीमती कृष्णा अग्रवाल की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थल प्लॉट नंबर-421 टैगोर उद्यान के पीछे, टी.पी. नगर. कोरबा से मोती सागर पारा स्थित मुक्तिधाम के लिए 28 सितम्बर रविवार को सुबह 11 बजे निकलेगी।
उनके निधन की खबर से परिजनों सहित कोरबा अंचल में शोक व्याप्त हैं।
