147
views
views
CKS मे उत्साह,,,,
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना गैर राजनीतिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता दिलीप मिरी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोरबा जिला कलेक्टर ने दिलीप मिरी के लिए जिला बदर का आदेश जारी किया था। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के पदाधिकारी रहते, छत्तीसगढ़िया हित अधिकार के आंदोलनों के चलते जिलाबदर किये गए थे।
सुप्रीम कोर्ट ने माना कि जिला बदर की ये कार्यवाही गैर वाज़िब है। इसी के साथ दिलीप मिरी अब वापस अपने जिले में वापसी करेंगे। 2 सितंबर दोपहर 1 बजे कोरबा जिला में दिलीप मिरी भव्य स्वागत किया जाएगा। इसे लेकर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सेनानियों में भारी उत्साह और खुशी का माहौल है।
