31
views
views
भाजपा महापौर प्रत्याशी का सघन जनसंपर्क जारी, वार्डों में मिल रहा आशीर्वाद
भाजपा महापौर प्रत्याशी का सघन जनसंपर्क जारी, वार्डों में मिल रहा आशीर्वाद
कोरबा। भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत ने वार्ड क्रमांक 40 पाड़ीमार, वार्ड क्रमांक 62 सर्वमंगला नगर में नुक्कड़ चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 10 साल से निगम में कांग्रेस की रिमोट कंट्रोल वाली सरकार है। जिसके पास ना तो नीति है ना तो काम करने की नियत है, अगर होती तो एक भी विकास कार्य कम से कम जरूर दिखता।
कांग्रेस के नेताओं ने ही पूरे कार्यों का बंटवारा कर लिया था, सड़क डामरीकरण का काम एक परिवार के पास था, उद्यानों के निर्माण का काम किसी एक कांग्रेस नेता के पास था। आज मुख्य मार्गो से लेकर गलियों की सड़कों और उद्यानों का हाल आप देख लीजिए, सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं।