Vijay Dubey (Editor in Chief)
+919165012144
Abhishekk Singh Anant (Reporter)
+919039150523
Contact for News & Advertisements
menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
देखिए विडियो,,पुलिस के एक बड़े अधिकारी का परिवार गया था मैनपाट, चोरो ने किया घर किया साफ,पड़ोसी जिले के चोरो का कोरबा पुलिस ने किया राजफाश,
कोरबा पुलिस को मिली सफलता

कोरबा थाना कोतवाली के पीछे सूने घर अंदर घुसकर सोने, चांदी एवम नगदी रकम की चोरी करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार कोरबा पुलिस अधीक्षक में जानकारी देते हुए बताया प्रार्थी श्याम गोयल पिता स्वर्गीय संतोष गोयल उम्र 27 वर्ष निवासी अग्रोहा मार्ग थाना कोतवाली कोरबा का दिनांक 11.08.24 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.08. 2024 के सुबह 11.00 बजे अपने परिवार के साथ घर का ताला लगाकर मैनपाट अंबिकापुर घूमने गया था की मैनपाट से दिनांक 11.08.2024 को शाम करीबन 04.00 बजे घर वापस आने पर घर का गेट का ताला खोलकर अंदर जाकर देखने पर कमरे में लगा ताला टूटा हुआ था सामान बिखरा हुआ था जिसमें एक लक्ष्मी मां का चांदी का मूर्ति वजन 500 ग्राम कीमती लगभग ₹50000, चांदी का सिक्का कुल वजनी 02 किलोग्राम कीमती लगभग 1 लाख रुपए, सोने का छोटा मंगलसूत्र कीमती ₹3000, सोने का छोटा नथ कीमती ₹500, नगदी रकम ₹10,000 रू., स्केचर्स कंपनी का एक जोड़ी जूता कीमती करीबन 7000 रू. सीसीटीवी कैमरा डीवीआर सहित कीमती ₹30000, जुमला कीमती 2,50,500 रू को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना कोतवाली कोरबा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तत्काल घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर मामले को गंभीरता में लेते हुये घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटना के आसपास का सीसीटीवी कैमरा सायबर सेल के माध्यम से टीम गठित कर आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर लगाया गया मुखबीर के माध्यम से आरोपियों के बारे में जानकारी ली गई जो आरोपियों का लोकेशन चाम्पा होने पर मुखबिर के मिली सूचना के आधार पर आरोपी गौतम दास महंत निवासी जवाहर पारा रेलवे स्टेशन के पास चांपा व आरोपी रामायण साहू निवासी कोरबा रोड चापा, के द्वारा अपराध कारित करना स्वीकार किए जो चोरी किए चांदी की मूर्ति 01छोटा एवं 01 बड़ा तथा गणेश का मूर्ति 01 छोटा एवं 01 बड़ा को चाम्पा निवासी रामकुमार सोनी के पास ₹30000 में बेचना तथा पैसा को आपस में बाट लेना बताये जहां से मूर्ति को रामकुमार सोनी से बरामद किया गया तथा अन्य चोरी के समान को आरोपीगणों द्वारा अपने पास रखना स्वीकार किये कि आरोपियों के कब्जे से चोरी गये चांदी का मूर्ति 04 नग, गलाया हुआ सिक्का का सिल्ली व सोने का मंगलसुत्र, नथ व 5000रू. नगद आरोपियों से बरामद किया गया। चोरी में संलिप्त अन्य आरोपी चिंगारू उर्फ कलेश्वर साहू निवासी चांपा का जो घटना घटित कर फरार है। जिसकी पता तला की जा रही है। आरोपियों को विधि अनुरूप गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

 

उपरोक्त कार्यवाही में नगर कोतवाल निरीक्षक मोतीलाल पटेल के नेतृत्व में सउनि अश्वनी वर्मा, सउनि. अजय सोनवानी, प्रआर० गुनाराम सिन्हा, मप्रआर, सुनिता डहरिया, आर० आलोक पाण्डेय, दिलेर मनहर, आर० सुशील यादव, आर. प्रशांत सिंह आर० डेमन ओग्रे, आर० रितेश शर्मा, आर० आलोक टोप्पो, आर० रामधन पटेल, आर० पुष्पेन्द्र साहू व मआर० अर्चना तिर्की टीम में शामिल थी।

18 August 2024

18 August 2024

18 August 2024

YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here