Vijay Dubey (Editor in Chief)
+919165012144
Abhishekk Singh Anant (Reporter)
+919039150523
Contact for News & Advertisements
menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
वर्ल्ड कप फाइनल से पहले कोरबा पुलिस की ऑनलाइन स‌ट्टा पर बड़ी कार्यवाही, ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 05 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार
वर्ल्ड कप फाइनल से पहले कोरबा पुलिस की ऑनलाइन स‌ट्टा पर बड़ी कार्यवाही, ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 05 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार

वर्ल्ड कप फाइनल से पहले कोरबा पुलिस की ऑनलाइन स‌ट्टा पर बड़ी कार्यवाही, ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 05 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीना एवं कोरबा पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी सायबर सेल को सीजन में क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खेलने/खिलाने वालों एवं इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में चौकी रजगामार थाना बालको के अपराध क्रमांक 338/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7,8 एवं 66 (सी) आई.टी. एक्ट के प्रकरण में सायबर सेल तथा चौकी रजगामार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सूचना मिली कि रजगामार निवासीअर्पित अग्रवाल, आदित्य चौहान नामक व्यक्ति ऑनलाइन सट्टा अपने साथियों के जरिए खिला रहे है। पुलिस टीम के द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर दबिस दिए अर्पित अग्रवाल घर पर नहीं मिला तब आदित्य चौहान के बारें मे सूचना मिली की वह अपने घर पोड़ी बहार में है तब स्टाफ के सांथ जाकर घेराबंदी कर उसके घर के पास आदित्य चौहान को पकडे. जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम आदित्य चौहान पिता विजय सिंह चौहान उम्र 22 वर्ष साकिन पोड़ीबहार का निवासी बताया जिसे ऑन लाईन खिलाने के संबंध में पूछताछ किया गया उसके निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा अम्बिकापुर गांधी चौक वसुंधरा सिटी के पास जाकर पुलिस टीम के उक्त स्थान पर दबिस देकर 04 लोगो को ऑनलाइन पेनल चलाते हुए पकड़ा गया।

 

 

सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा क्रिकेट मैच के दौरान कृष्णा बुक JET BOOK तथा ALL BOOK पैनल के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का संचालन स्वीकार किया गया। जिस पर सभी 05 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप 02 नग एवं मोबाईल फोन 21 नग 02 नग मोटर सायकल बुलेट सीजी 15 डीबी 3142 एवं हीरो ग्लेमर सीजी 16 सीजी 1726 जुमला कीमती लगभग 6,60,000/- रूपये जप्त किया गया। सटोरियों के 37 नग विभिन्न बैंकों के चेक एवं 72 नग ए.टी.एम. कार्ड 09 पासबुक एवं 26 नग सिम जप्त कर साइबर सेल के द्वारा उसमें जांच किया जा रहा है जांच मे अब तक अलग-अलग बैंकों के कुल 85 खातों की जानकारी मिली है। जिनको होल्ड/फिज कराया जा रहा है। उन बैंक खातों मे लगभग 05 करोड़ से अधिक का लेनदेन होना पाया गया है एवं इसमें आगे भी विवेचना जारी है। प्राप्त बैंक खातों को साइबर सेल के माध्यम से डेबिट फ्रिज कराया गया जिन बैंक खातों मे लगभग 07 लाख रूपये होल्ड कराया गया है।

सटोरियों के विरूद्ध चौकी रजगामार थाना बालको में अपराध 338/24 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 07,08 एवं 66 (सी) आई.टी. एक्ट का अपराध जाकर विवेचना की जा रहीं है।

गिरफ्तार आरोपी

01 आदित्य सिंह चौहान पिता विजय सिंह चौहान उम्र 22 वर्ष साकिन पोडी बहार नीचे मोहल्ला जिला कोरबा ।

02 साहिल दास पिता चद्रिका दास उम्र 21 वर्ष साकिन प्रेमनगर रजगामार चौकी रजगामार जिला कोरबा।

 

 

03 सुनील सिंह पिता मंगल सिंह उम्र 19 वर्ष साकिन रजगामार सरस्वती चौक चौकी रजगामार जिला कोरबा।

 

 

04 अमन जायसवाल पिता विजेद्र जायसावाल उम्र 22 वर्ष साकिन सोनहत ग्राम भैसवार जिला कोरिया

05 विवेक सिंह पिता प्रदीप सिंह उम्र 21 वर्ष साकिन रजगामार गायत्री नगर नेहरू चौक चौकी रजगामार जिला कोरबा

कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीना (भापुसे.) चौकी प्रभारी रजगामार उनि. महा सिंह, सउनि. राकेश सिंह आर. अजय महिलांगे, सायबर सेल से प्रभारी सउनि. अजय सोनवानी, प्र.आर. गुनाराम सिन्हा, चंद्रशेखर पांडे, राजेश कुमार, आर. प्रशांत सिंह, विरकेश्वर प्रताप सिंह, डेमन ओगरे, रितेश शर्मा आलोक टोप्पो, सुशील यादव, म.आर. रेनू टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

 

YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here