Vijay Dubey (Editor in Chief)
+919165012144
Abhishekk Singh Anant (Reporter)
+919039150523
Contact for News & Advertisements
menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
24 को ही होगी CGPSC मेंस की परीक्षा:नहीं बदली जाएंगी तारीखें, 4 दिन अलग-अलग शिफ्ट में होगी परीक्षा, 242 पदों पर निकली है भर्ती
24 को ही होगी CGPSC मेंस की परीक्षा:नहीं बदली जाएंगी तारीखें, 4 दिन अलग-अलग शिफ्ट में होगी परीक्षा, 242 पदों पर निकली है भर्ती

24 को ही होगी CGPSC मेंस की परीक्षा:नहीं बदली जाएंगी तारीखें, 4 दिन अलग-अलग शिफ्ट में होगी परीक्षा, 242 पदों पर निकली है भर्ती

छत्तीसगढ़ राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा (मेंस) की तारीख नहीं बदली जाएगी। परीक्षा तय तारीख 24 जून से ही शुरू होगी। CG PSC ने इसे लेकर जानकारी दी है। असल में 24 को ही मध्य प्रदेश सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 और वन सेवा परीक्षा 2024 होनी है।

इस पर अभ्यर्थियों का कहना था कि एक दिन में कई परीक्षाएं हो रही हैं। ऐसे में कई अभ्यर्थी बाकी परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाएंगे, इसलिए तारीखें बदली जाएं।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (फाइल फोटो)
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (फाइल फोटो)

अभ्यर्थियों ने CG PSC में किया था आवेदन

परीक्षा की तारीखों को बदलने के लिए अभ्यर्थियों की ओर से सीजीपीएसी को आवेदन किया गया था। आवेदन के जरिए अभ्यर्थियों ने मांग की थी कि टाइम टेबल बदला जाए, जिसके बाद पीएससी की ओर से सूचना जारी कर कहा है कि पूर्व निर्धारित तारीख के अनुसार ही मुख्य परीक्षा होगी।

242 पदों पर होगी भर्ती

CG PSC की होने वाली परीक्षा में इस बार 242 पदों पर भर्ती होगी। इसमें डिप्टी कलेक्टर से लेकर नायब तहसीलदार तक के पद शामिल हैं। मुख्य परीक्षा के लिए इस बार 3597 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। 24 जून को इन्हीं अभ्यर्थियों के मेंस परीक्षा की शुरुआत होगी।

CGPSC परीक्षा (फाइल फोटो)
CGPSC परीक्षा (फाइल फोटो)

24 से 27 जून तक होगी परीक्षा

  • यह परीक्षा 24 जून से शुरू होकर 27 जून तक होगी। परीक्षा में कुल सात पेपर होंगे। 24 को सुबह नौ से 12 बजे तक भाषा की परीक्षा होगी। दोपहर दो से पांच बजे तक निबंध का पेपर होगा।
  • 25 जून को पहली पाली में सामान्य अध्ययन-1 और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन-2 की परीक्षा होगी।
  • 26 जून को पहली पाली में सामान्य अध्ययन-3 और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन-4 की परीक्षा होगी।
  • 27 जून को पहली पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक सामान्य अध्ययन-5 की परीक्षा होगी।
 

 

YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here