Vijay Dubey (Editor in Chief)
+91-9165012144
Abhishekk Singh Anant (Reporter)
Contact for News & Advertisements
menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
लाड़ले मंत्री लखन के प्रयास से कोरबा को मिली एल्यूमिनियम पार्क, इंण्डस्ट्रीयल काॅरिडोर समेत 500 करोड की बड़ी सौगात
लाड़ले मंत्री लखन के प्रयास से कोरबा को मिली एल्यूमिनियम पार्क, इंण्डस्ट्रीयल काॅरिडोर समेत 500 करोड की बड़ी सौगात

लाड़ले मंत्री लखन के प्रयास से कोरबा को मिली एल्यूमिनियम पार्क, इंण्डस्ट्रीयल काॅरिडोर समेत 500 करोड की बड़ी सौगात

 लेमरू ऐलीफेंट काॅरिडोर के लिए 20 करोड़ की घोषणा कोरबा का लघु उद्योग सेक्टर लौटेगा पटरी पर, सैकड़ो लोगों को मिलेगा रोजगार

कोरबा. कोरबा विधायक और जन-जन के प्रिय वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के विशेष प्रयास से कोरबा को एल्यूमिनियम पार्क, कोरबा बिलासपुर इन्डस्ट्रीयल काॅरिडोर समेत 500 करोड़ की बड़ी सौगात भाजपा की साय सरकार ने दी है, वित्त मंत्री ओपी चैधरी ने बजट में इसकी घोषणा की।
गौरतलब है कि कोरबा जिले में एल्यूमिनियम पार्क की लंबे समय से मांग उठते रही है, कांग्रेस सरकार में कई बार उद्योग संघ ने मांग की थी। उद्योग मंत्री बनने के बाद लखन लाल देवांगन द्वारा कोरबा से बिलासपुर के मध्य इंडस्ट्रीयल काॅरिडोर के लिए अधिकारियों को योजना बनाने निर्देशित किया गया था। मंत्री श्री देवांगन प्रयास की वजह से कोरबा की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई, कोरबा में इन्डस्ट्रीयल काॅरिडोर के लिए 5 करोड़ और एल्यूमिनियम पार्क के लिए 5 करोड़ की घोषणा बजट में की गई इसके अलावा कटघोरा से डोंगरगढ़ रेल्वे लाईन के लिए 300 करोड़ की भी घोषणा बजट में की गई है। गौरतलब है कि मंत्री श्री लखन जब कटघोरा विधानसभा से विधायक एवं संसदीय सचिव थे तब उनके प्रयासों से महत्वपूर्ण रेल काॅरिडोर की नींव रखी गई थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद कंाग्रेस पार्टी ने रेल काॅरिडोर प्रोजेक्ट पर रूचि नही दिखाई थी।मंत्री  श्री देवांगन के प्रयासों से बहुत जल्द कटघोरा से डोंगरगढ़ रेलवे लाईन का निर्माण तीव्र गति से प्रारंभ होगा।
पहले ही बजट में मंत्री लखन ने जनता से किये वादे को किया पूरा
कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन की शुरू से ही कोशिश रही कि कोरबा में जल्द से जल्द एल्यूमिनियम पार्क की स्थापना हो; उन्होनें पहले बजट में ही एल्यूमिनियम पार्क के लिए प्रस्ताव मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चैधरी को दिया, उन्होनें इस पार्क की जरूरत भी बतायी थी, बालको के स्मेल्टर प्लांट में एल्यूमिनियम तैयार होता है, एल्यूमिनियम पार्क के बन जाने से एल्यूमिनियम से तैैयार होने वाले उत्पाद कोरबा में ही बन सकेंगे। एक ही जगह पर कई प्रकार के उत्पाद बनाए जा सकेंगे; इसके लिए स्थानीय और बाहरी उद्योगपति कोरबा में संयंत्र लगाने के लिए रूचि लेंगे;
0 उद्योग संघ में हर्ष का माहौल
बजट में एल्यूमिनियम पार्क की घोषणा के बाद उद्योग संघ में भी हर्ष का माहौल है; दरअसल उद्योग संघ लंबे समय से इसकी मांग उठाता रहा है, इसके बन जाने से छोटे-छोटे उद्योग कोरबा में ही एल्यूमिनियम के उत्पाद तैयार कर सकंेगे, हजारों लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे
स्थल का जल्द होगा चिन्हांकन
विधानसभा चुनाव के दौरान कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने उद्योग संघ से वादा किया था कि जीतने के बाद हर हाल में एल्यूमिनियम पार्क की घोषणा की जाएगी।मंत्री लखन ने अपना वादा पूरा करते हुए कोरबा जिले को बडी सौगात दी है; एल्यूमिनियम पार्क के लिए बंद हो चुके पूर्व संयंत्र और एफसीआई प्लांट की खाली पडी जमीन का चिंहाकन करने की तैयारी  है
 लेमरू एलिफेंट काॅरिडोर के लिए 20 करोड़ की घोषणा
हाथी प्रभावित क्षेत्रों में बढ़ते हाथी मानव द्वंद को रोकने के लिए पूर्ववर्ती सरकार ने लेमरू एलिफंेट काॅरिडोर की अधिसूचना जारी की थी लेकिन राशि नहीं देने की वजह से  बहुत सारे कार्य शुरू नहीं हो पा रहे थे इस वजह से आये दिन घटनायें बढ़ रही थी। मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने इसके लिए चिन्ता भी व्यक्त की थी, उन्होने सरकार के संज्ञान मंें इस विषय को लाया था। इसके फलस्वरूप सरकार ने बजट में 20 करोड़ की घोषणा की है।
0 कोरबा जिले को मिली सौगात पर एक नजर
- कटघोरा डोेंगरगढ़ रेल लाईन 300 करोड़
- लेमरू एलिफेंट काॅरिडोर 20 करोड़
- एल्यूमिनियम पार्क 5 करोड़
- कोरबा से बिलाासपुर इंडस्ट्रीयल काॅरिडोर 5 करोड़
- सतरेंगा में पार्क 5 करोड़
- तकनीक आधारित सायबर सेल थाना
- कोरबा, करतला में प्री-मैट्रिक छात्रावास
- कटघोरा परिवार न्यायालय में 19 नये पद सृजित व 50 लाख का प्रावधान

YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here