Vijay Dubey (Editor in Chief)
+91-9165012144
Abhishekk Singh Anant (Reporter)
Contact for News & Advertisements
menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
कोरबा जिला एनएसयूआई शहर एवं ग्रामीण कि संयुक्त तत्वाधान पर पंचवटी विश्राम गृह मे बैठक आहूत की गई.
कोरबा जिला एनएसयूआई शहर एवं ग्रामीण कि संयुक्त तत्वाधान पर पंचवटी विश्राम गृह मे बैठक आहूत की गई.

कोरबा जिला एनएसयूआई शहर एवं ग्रामीण कि संयुक्त तत्वाधान पर पंचवटी विश्राम गृह मे बैठक आहूत की गई.


 जिसे मुख्य अतिथि के तौर पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, युवा कांग्रेस लोक सभा के पूर्व अध्यक्ष श्याम नारायण सोनी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सज्जाद आलम, एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा, प्रदेश महासचिव मयंक सोनी, महासचिव विशाल राजपूत विशेष रूप से उपस्थित थे
  बैठक को लेकर एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा एवं ग्रामीण अध्यक्ष मनमोहन राठौर ने जुड़ेगा विद्यार्थी  बनेगा इंडिया पोस्टर के विमोचन पर अपनी बातें रखी, तत्पश्चात एनएसयूआई  के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि, पूरे देश में केंद्र की सरकार शिक्षा नीति को लेकर जिस प्रकार से नए नियम प्रारूप तैयार कर रहे हैं, उसे विद्यार्थियों को अत्यंत परेशानी व नुकसान उठाना पड़ सकता है, पूर्व में यूपीए की सरकार ने जिस प्रकार से विद्यार्थियों के हित में स्कॉलरशिप और एसटी, एससी, वह ओबीसी  विद्यार्थियों के लिए नई योजना लेकर आई थी उससे अब यह सरकार खत्म करने का प्रयास कर रही है,..  जुड़ेगा विद्यार्थी  बनेगा इंडिया के तहत पूरे प्रदेश में हर महाविद्यालय में नए कैंपेनिंग चलाए जा रहे हैं... ताकि केंद्र सरकार  के रवैयो को बताया जा सके! तत्पश्चात बैठक में पूर्व लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्याम नारायण सोनी ने राहुल गांधी के न्याय यात्रा को लेकर  अपनी बातें रखी, और कहा कि राहुल गांधी जिस प्रकार से भारत की एकता अखंडता वह मजदूर और गरीब किसानों के हित को लेकर पूरे देश में जो यात्रा कर रहे हैं उसे निश्चित ही, देश में नए बदलाव देखने को मिलेंगे, उन्होंने कहा कि कोरबा में न्याय यात्रा होकर गुजरेगी इसलिए आप लोग ज्यादा से ज्यादा  होकर उसमे उपस्थिति दर्ज कराये,  प्रदेश महासचिव विशाल राजपूत ने पोस्ट विमोचन को लेकर  बातें रखी..बैठक में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष नितिन चौरसिया, मोहम्मद ईशान, रवि नारायण सोनी,दिवाकर राजपूत, विपिन चौरसिया, देवेंद्र यादव, रिंकू,दीपक दास महंत, पंकज सोनी,मकबूल खान,शिव यादव,अनिकेत यादव,जिला उपाध्यक्ष दिवाकर राजपूत सोशल मीडिया चेतन आनंद जिला महासचिव रितेश पांडे ,रिंकू वाडीले जिला सचिव अभिषेक सिंह, बिट्टू राव, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश पटेल रितिक वर्मा,प्रदेश प्रवक्ता रमेश पटेल,जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र यादव,जिला सहयोजक नंदलाल पटेल, दीपका ब्लाक अध्यक्ष रंजित,गीतराम,मनोज पटेल,सागर, निखिल, अरविंद,दीपक आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे

YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here