Vijay Dubey (Editor in Chief)
+91-9165012144
Abhishekk Singh Anant (Reporter)
Contact for News & Advertisements
menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
ISIS को फंडिंग कर रहा था नासिक का इंजीनियर:3 बार पैसा सीरिया भेजा; महाराष्ट्र ATS ने गिरफ्तार किया
ISIS को फंडिंग कर रहा था नासिक का इंजीनियर:3 बार पैसा सीरिया भेजा; महाराष्ट्र ATS ने गिरफ्तार किया

ISIS को फंडिंग कर रहा था नासिक का इंजीनियर:3 बार पैसा सीरिया भेजा; महाराष्ट्र ATS ने गिरफ्तार किया

महाराष्ट्र ATS ने बुधवार (24 जनवरी) को नासिक से एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। इस शख्स पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ ईराक एंड सीरिया (ISIS) का समर्थन और फंडिंग करने का आरोप है। ATS के मुताबिक 32 साल का यह आरोपी इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का बिजनेस करता है।

 

जांच के दौरान पता चला है कि उसने ISIS को तीन बार पैसा ट्रांसफर किया है। आतंकवाद निरोधी दस्ता अब इंजीनियर के दूसरे राज्यों में सहयोगियों की जानकारी खंगाल रही है।

UAPA के तहत मामला दर्ज
ATS ने नासिक में इंजीनियर के ठिकाने की तलाशी ली। जहां से आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ मोबाइल फोन, सिम कार्ड, लैपटॉप और पेन ड्राइव समेत इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी जब्त किए। ATS के अधिकारी ने बताया कि आतंकी आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी इंजीनियर के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 31 जनवरी तक 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

कई दिनों से नजर रखे थी ATS
महाराष्ट्र ATS की एक टीम को संदिग्ध आरोपी के बारे में इनपुट मिला था। जिसके बाद एक टीम इसकी हरकतों पर नजर रख रही थी। यह शख्स भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित संगठन ISIS से जुड़ी एक विदेशी यूनिट के साथ लगातार संपर्क कर रहा था। यह शख्स पिछले दिनों कट्‌टरपंथी पोस्ट भी कर चुका था। हालांकि टीम ने आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है।

 

YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here