views
चार साल से था अफेयर, प्रेमी ने प्रेमिका की हर ख्वाहिश पूरी की, स्कूटी के लिए 53 हजार भी दिए, नौकरी लगी तो पीछा छुड़ा रही CG की ‘ज्योति मौर्या’
बिलासपुर. बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्या इन दिनों सुर्खियों में हैं. यूपी से शुरु हुआ ये कारनामा अब प्रदेश की न्यायधानी में भी पहुंच गया है. यहां भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. बस इस केस में पति की जगह प्रेमी है. मस्तूरी के बेलगहना चौकी क्षेत्र में रहने वाले इस युवक का आरोप है कि बीते चार साल से युवती से उसका अफेयर चल रहा था. उस समय युवती सरकारी नौकरी में नहीं थी. फिर युवती की पुलिस विभाग में नौकरी लग गई. उसके बाद उसने अपने प्रेमी से पीछा छुड़ाना चाहा. प्रेमी युवक जब उससे मिलने पहुंचा, तो प्रेमिका ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. युवक ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है.
मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम लावर में रहने वाला सूरज गेंदले प्राइवेट जॉब करता है. युवक का आरोप है कि मस्तूरी क्षेत्र के बकरकूदा में रहने वाली युवती से उसका पिछले चार साल से अफेयर था.