Vijay Dubey (Editor in Chief)
+91-9165012144
Abhishekk Singh Anant (Reporter)
Contact for News & Advertisements
menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
लूट आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार, लूट की मशरूका एन्ड्राइड मोबाईल फोन एवं नगदी बरामद
लूट आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार, लूट की मशरूका एन्ड्राइड मोबाईल फोन एवं नगदी बरामद

लूट आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार, लूट की मशरूका एन्ड्राइड मोबाईल फोन एवं नगदी बरामद


          मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शुभम पटेल उर्फ शुभ पिता श्री शिवराम पटेल उम्र 27 वर्ष सा० छातापाठ थाना उरगा जिला कोरबा, हा०मु० कांशीनगर नूरी मस्जिद के पास थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा का चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 28.06.2023 के रात 11.00 बजे के आसपास यह अपने मोटर सायकल से बच्चे का दुध लेने के लिए घंटाघर ठेले के पास गया था वहा पर रांझा कंसारी एवं सोनू अर्केल दोनो निवासी सुभाष ब्लाक नर्सरी मोहल्ला का मिला, जो इसे बोले कि हमारे पास मोटर सायकल नही हैं आप हमारा मदद कर दो और हमें मुड़ापार हेलीपेड के पास छोड़ दो बोले तो यह उनका मदद करने के नाते उनको अपने मोटर सायकल से बैठाकर मुड़ापार के पास ले गया जो इसे बोला कि कब्रिस्थान के पास वाला भवन के पास छोड़ देना यह उनको उनके बताये जगह पर लेकर गया, वहां पर पहले सतीष बेला और राम साहू शराब पी रहे थे जैसे ही यह वहां पर पहूंचा तो सोनू अर्केल, रांझा कंसारी, सतीश बेला और राम साहू सब मिलकर इसे मारने पीटने का भय दिखाकर इसके पास से एक काला रंग का लेविस कम्पनी का पर्स तथा उसके अंदर नगदी रकम 8,300 रूपये, इसका आधार कार्ड का मूल प्रति, 02. रियलम भी नार्जी 58 ए प्राईम का एन्ड्राईड मोबाईल फोन जिसमें जियो कम्पनी का सिम - 8959382593 एवं सिम नम्बर - 7441194468 लगा था कीमती 8,000 रूपये, 03. चांदी का ब्रेसलेट कीमती करीबन 3,500 रूपये, 04. कान का सोना का बाली कीमती करीबन 10,000 रूपये कुल कीमती करीबन 29,800 रूपये को लूट कर ले गये है का रिपोर्ट दर्ज कराया है जो प्रार्थी के रिपोर्ट अपराध क्रमांक 406 / 2023 धारा 392, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण के गम्भीरता को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री यू०उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक वर्मा व श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री विश्वदीपक त्रिपाठी को अवगत करा कर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया तब वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन में निरीक्षक रूपक शर्मा थाना कोतवाली के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मानिकपुर उनि प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी के पतासाजी शुरू किया गया, पता साजी के क्रम में लूठरो की तासाजी हेतु मुखीबर का जाल फैलाया गया ।
         इसी दौरान चौकी प्रभारी मानिकपुर उनि प्रेमचंद साहू को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ है कि लूट करने वाले आरोपी सोनू अर्केल, रांझा कंसारी, सतीष बेला और राम साहू मुड़ापार की अस्पताल कॉलोनी के पीछे झाड़ियों में छिपे है, जिनको पकड़ने हेतु टीम तैयार कर मुड़ापार में पकड़ा गया, जिनको पृथक-पृथक पूछताछ करने पर पहले तो गुमराह करते रहे जो पुलिस टीम के द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ करने पर टुट गये और लूट की मशरूका को बरामद कर आरोपीयों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से धारा सदर में विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
           उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर उनि प्रेमचंद साहू, प्रआर० अवधेश यादव, आरक्षक संजय रात्रे, संदीप सिंह, प्रदीप राठौर, अशोक पाटले, कृष्णा पटेल, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here