106
views
views
कोरबा ब्रेकl सीआईएसएफ ने कोयला चोरी कर ले जा रहे 2 ट्रेलर को पकड़ा , पुलिस ने कहा वैध दस्तावेज है नहीं होगी कार्यवाही कहते झाड़ा पल्ला, दीपका श्रमिक चौक में कोयला लोड
कोरबा ब्रेकl सीआईएसएफ ने कोयला चोरी कर ले जा रहे 2 ट्रेलर को पकड़ा , पुलिस ने कहा वैध दस्तावेज है नहीं होगी कार्यवाही कहते झाड़ा पल्ला, दीपका श्रमिक चौक में कोयला लोड दो मालवाहक ट्रेलर को सीआईएसएफ ने 7 नंबर बैरियर पर सुबह 6 बजे पकड़ा
सीआईएसएफ ने पकड़े गए दोनों गाड़ियों का कागजात ट्रक ड्राइवर से मांगा किंतु वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका, अधिकारियों को दी गई । उसके बाद सीआईएसएफ मैं उक्त दोनों टेलर को कार्यवाही करने दीपका पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। दीपका थाना में सुबह से ही दोनों लोड मालवाहक ट्रेलर खड़े हुए थे। थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि पकड़ी गई दोनों गाड़ियों के कागजात वैध हैं । थाना प्रभारी ने आगे कहा कि सीआईएसएफ गलत गाड़ियों को पकड़ लिया था जिसका शॉट आउट किया जा रहा है ।