292
views
views
फिर चर्चा में है जेल का एक प्रहरी,,,,
कोरबा जेल का मामला पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हो पाया था इसी बीच शहर के व्यस्त ITI चौक पर आज दोपहर एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसने न सिर्फ आम नागरिकों को हैरान किया, जेल विभाग की वर्दी और आधिकारिक बेल्ट पहने एक प्रहरी शराब के नशे में लड़खड़ाता हुआ शराब दुकान के पास खड़ा मिला।उसकी हालत देखकर यह समझना मुश्किल नहीं था कि वह पूरी तरह नशे में धुत है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह व्यक्ति ड्यूटी पर होने का दावा कर रहा था, लेकिन उसकी स्थिति किसी जिम्मेदार अधिकारी की नहीं, बल्कि एक लापरवाह शराबी जैसी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग सवाल उठा रहे हैं,
अगर प्रहरी खुद होश में नहीं, तो कैदियों की निगरानी कौन करेगा.. साहब