420
views
views
क्यों नहीं थम रहा हैं हादसों का दौर
कोरबा में लगातार हो रहे सड़क हादसे ने यहां के लोगो कों चिंता में डाल दिया हैं,, उरगा सड़क हादसा में दो की मौत से लाल हुई सड़क धूल भी नहीं पायी थी की रविवार की देर रात बगदेवा कोयला खदान के पास हुए सड़क हादसे में फिर 25 वर्षीय युवक के खून से फिर सड़क लाल हो गई, घटना के बाद आक्रोषित ग्रामीणों ने चक्का जाम भी किया लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद जाम ख़त्म हुआ और शव कों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं और पुलिस आगे की जांच में जुट गई हैं!

