375
views
views
पहले भी हो चुकी है शिकायत
*रायगढ़ ब्रेकिंग*
पैसा लेनदेन के मामले में थाना प्रभारी और आरक्षक हुए लाइन अटैच...
घरघोड़ा के थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस और दो आरक्षकों को किया गया लाइन अटैच,
घरघोडी गांव के निवासी भूपदेव राठिया ने एसपी से किया था शिकायत ,
शिकायत में महुवा शराब बनाकर बेचने के आरोप लगाकर छोटा केस बनाने और डरा धमकाकर पैसे लेने की किया था शिकायत
उप पुलिस अधीक्षक साइबर सेल से प्रार्थी भूपदेव राठिया ने किया था शिकायत
जांच में पुलिस वालों के उपर लगे आरोप सिद्ध हुआ
एसपी दिव्यांग पटेल ने थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस आरक्षक दिलीप साहू और आरक्षक प्रेम राठिया को किया लाईन अटैच
पूर्व में भी थाना प्रभारी के खिलाफ कई लोग कर चुके हैं शिकायत
