Vijay Dubey (Editor in Chief)
+91-9165012144
Abhishekk Singh Anant (Reporter)
Contact for News & Advertisements
menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
देखिये LIVE विडियो,,,कोरबा के पुराना बस स्टैंड में क्या हुआ जब बीच सड़क पर तीन लोगों के बीच होने लगीं पटका पटकी,,,कुछ देर के लिए लगा जाम,,,दुकानदारों में क्यों है आक्रोश,,,
आखिर यही क्यों होता है लताम जूतम कांड

देखिये LIVE विडियो,,,कोरबा में क्या हुआ जब बीच सड़क पर तीन लोगों के बीच होने लगीं पटका पटकी,,,कुछ देर के लिए लगा जाम,,,दुकानदारों में क्यों है आक्रोश,,,

 

 

कोरबा पुराना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना से चंद कदम दूर मुख्य मार्ग में सबसे पुराने शॉपिंग कांप्लेक्स गीतांजलि भवन के सामने स्थित शराब दुकान यहां की आम जनता खासकर महिलाओं, बच्चों और व्यापारी वर्ग के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। शराब दुकान हटाने की मांग तेज हुई है।

शराबियों के द्वारा बीच सड़क मारपीट, हर रोज हो रहे हंगामा और गाली-गलौज तथा महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। यहां का व्यापारी वर्ग काफी परेशान है तो काम करने आने वाली युवतियों व महिलाओं को काफी असहजता महसूस होती है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि शराबी सड़क पर आपस में ही उलझ कर गाली गलौच, विवाद मारपीट करते रहते हैं। बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। अक्सर नशा की हालत में व सामान्य हालत में भी शराब खरीदने आने वाले लोग बीच सड़क तक दुपहिया वाहन खड़ी कर देते हैं जिससे आवागमन तो बाधित होता है, समझाने पर विवाद भी करते हैं।

 

 

0 मदिरालय बनी गलियां

 

बीच शहर में शराब दुकान होने से खरीदकर पीछे पुराना बस स्टैंड, आसपास की गलियों में घुसकर, मधु स्वीट्स गली, गौरीशंकर मंदिर गली में चबूतरा में व गली में ही शराब पीने लगते हैं। कई लोग तो नशे की हालत में शराब लेने आते हैं और यहीं उलझ जाते हैं। कई बार रास्ते से गुजरती महिलाओं-युवतियों से छेड़छाड़ की घटनाएं भी इनके द्वारा की गई हैं औऱ आसपास के लोगों ने फटकारा भी लेकिन लोकलाज के भय से कोई शिकायत थाना में नहीं की जाती। नगर निगम के वार्ड 6 और 13 में समाहित मुख्य मार्ग में न सिर्फ व्यवसायी बल्कि आवासीय क्षेत्र भी हैं व सम्भ्रांत लोग निवासरत हैं।

 

 

0 शासन-प्रशासन से गुहार लगाई गई

इन्हीं समस्याओं को लेकर मध्य नगर व्यापारी संघ ने छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक कोरबा, आबकारी आयुक्त एवं नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर उक्त शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है। संबंधित पत्र के माध्यम से व्यापारियों ने लिखा है कि शराब दुकान में आसामाजिक तत्वों के द्वारा प्रतिदिन लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौज तथा मारपीट की घटना की जाती है। इस क्षेत्र से निकल रही महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की जा रही हैं जिससे कि व्यापारियों का व्यापार भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। यहां कभी भी अप्रिय स्थिति निर्मित होने का डर व्यापारियों में बना रहता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों के समर्थन में चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी शासन- प्रशासन से निवेदन किया है कि उक्त शराब दुकान को शहर क्षेत्र से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।

24 March 2025

YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here