916
views
views
रक्षक ही बना भक्षक
कोरबा में शादीशुदा हेड कांस्टेबल पर युवती ने लगाए गंभीर आरोप, शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का आरोप, साल 2017 में हुई थी दोस्ती, कई साल बाद पता चला कि पुलिसकर्मी पहले से ही मैरिड है, शादी का दबाव बनाने पर हेड कांटेबल ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बुरी तरह पीटा, युवती ने एसपी सिद्धार्थ तिवारी से मामले की शिकायत, हेड कांटेबल का नाम सुरेश मणि सोनवानी बताया जा रहा है, वर्तमान में मोरगा चौकी में पदस्थ है पुलिसकर्मी, पुलिस मामले की जांच में जुटी, इस मसले पर पुलिसकर्मी से फोन पर बात किया तो उसने युवती को पहचानने से इनकार दिया।