views
कोरबा जिले में नगर पालिक निगम का वार्ड क्रमांक 31 डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद नगर में पार्षद बनने के लिए मुकाबला जहां कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर का है, वहीं इसे निर्दलीय उम्मीदवार अंकित तिवारी ने और संघर्षपूर्ण बना दिया है। दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को दरकिनार कर अंकित तिवारी ने निर्दलीय ताल ठोक दी है और अपनी पूरी ताकत उन्होंने चुनाव में झोंक दी है। चुनाव चिन्ह के रूप में कंप्यूटर निशान उन्हें प्राप्त हुआ है और वे पूरे वार्ड में अपने साथियों के साथ जनसंपर्क पर निकल रहे हैं जहां उन्हें जनता का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।हालांकि राष्ट्रीय दलों की बात खास ही होती है लेकिन इस चुनाव में मुकाबला और भी रोचक व रोमांचक हो गया है। अंकित तिवारी ने निर्दलीय लड़ने का मन बनाया जिससे कहीं ना कहीं वह कांग्रेस के वोट को नुकसान होता नजर आ रहे हैं तो भाजपा का भी वोट प्रभावित हो सकता है। और जिस तरह से पूरे वार्ड में अंकित तिवारी को समर्थन मिल रहा है निश्चित ही वार्ड क्रमांक 31 के चुनाव परिणाम में बड़े उलटफेर से इनकार नहीं किया जा सकता।