views
कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र के कासनियां में बुधवार की रात करीब 11 बजे गोली चलने से सनसनी फैल गई। अचानक हुई फायरिंग से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने घटना के बाद फरार होने की कोशिश करते एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कसनिया निवासी सिकंदर मेमन के घर के सामने से एक अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर फायरिंग करता हुआ गुजरा। गोलीबारी में एक राउंड लोहे का शटर पार कर गया जबकि दूसरी गोली दरवाजे पर लगी। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उस समय परिवार खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहा था।
घटना के बाद आरोपी कसनिया से हाईवे की ओर भाग रहा था तभी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह गिर पड़ा। मौके की नजाकत देखते हुए उसने शर्ट बदलकर लोगों को चकमा देने की कोशिश की। इसी बीच गांव के युवकों को शक हुआ और उन्होंने पीछा किया। खुद को घिरता देख आरोपी बस में सवार होकर कटघोरा भागने की फिराक में था, लेकिन बस स्टैंड से पहले ही स्थानीय लोगों और कटघोरा पुलिस ने मिलकर उसे पकड़ लिया। घटना कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी खुद मौके पर पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि “दो राउंड फायरिंग हुई है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल घटना का मकसद स्पष्ट नहीं हुआ है, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।”
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि अभी उनके समक्ष संज्ञान में यह घटना आई है। वे स्वयं और सभी पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर विवेचना कर रहे हैं। जनता के सहयोग से और पुलिस की टीम की तत्परता के चलते एक आरोपी हिरासत में ले लिया गया है। उससे हम पूछताछ करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि 2 राउंड गोली चली है।