Vijay Dubey (Editor in Chief)
+91-9165012144
Abhishekk Singh Anant (Reporter)
Contact for News & Advertisements
menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
मेट्रोसिटी की दौड़ से राहत दिलाई एनकेएच ने, हृदयरोगियों को त्वरित उपचार दे रही नई जिंदगी
मेट्रोसिटी की दौड़ से राहत दिलाई एनकेएच ने, हृदयरोगियों को त्वरित उपचार दे रही नई जिंदगी

मेट्रोसिटी की दौड़ से राहत दिलाई एनकेएच ने, हृदयरोगियों को त्वरित उपचार दे रही नई जिंदगी

कोरबा। एनकेएच ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने 23 मई 2023 को कैथलैब प्रारम्भ किया, उसने जिले के हृदयरोगी मरीजों को बड़ी राहत प्रदान की है। अब ऐसे रोगियों के परिजनों को बड़े शहरों की तरफ नहीं दौड़ना पड़ता बल्कि गोल्डन ऑवर में मरीज को अपने ही शहर में इलाज मिल जाने से प्राण रक्षा सम्भव हो पा रही है। अब तक लगभग 200 मरीजों को एंजियोप्लास्टी व एंजियोग्राफी से लाभान्वित किया जा चुका है। कई ऐसे मौके भी आए जब एक ही दिन में आधा दर्जन मरीजों को लाभ दिया गया। विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. सतीश सूर्यवंशी और उनकी अनुभवी टीम ने पिछले महीने को एक ही दिन में एनकेएच कोरबा में 5 एंजियोप्लास्टी और 6 एंजियोग्राफी सफलतापूर्वक की। इस दौरान, 2 आपातकालीन हृदय रोग मामलों का भी तुरंत इलाज किया गया, जिससे मरीजों को समय पर जीवनरक्षक उपचार मिल सका। सभी मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ हैं, व अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
इसके अलावा एनकेएच कोरबा के कार्डियोलॉजी ओपीडी में 45 से अधिक मरीजों ने एक ही दिन में परामर्श लिया, जो लोगों के बीच अस्पताल की विश्वसनीयता और उत्कृष्ट सेवा को दर्शाता है। इसी माह 12 अप्रैल को  सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ एस एस मोहंती द्वारा 25 हृदय रोगियों को जांच  व परामर्श  दिया गया ।
 अभी आने वाले 26 अप्रैल को हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ भारत अग्रवाल भी एन के एच में विजिट करेगे।

0 त्वरित ईलाज मिलने से लाइफ रिस्क में कमी
एनकेएच के डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने बताया कि कोरबावासियों को कम खर्च में बड़े शहरों की तरह उपचार की उच्च स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हमारी टीम प्रतिबद्ध है। एनकेएच प्रबंधन ने करीब 2 साल पहले कैथलैब का शुभारंभ किया । ईसीजी, ईको, टीएमटी, कार्डियक प्रोफाइल के साथ एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी की सुविधा प्रारंभ की। सुपर स्पेशलिस्ट व ह्दय रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे हैं। आपात परिस्थितियों में भी उपचार लाभ दे रहे हैं।
हृदय रोग के मरीजों को बाहर जाने का समय के साथ-साथ अन्य खर्च में भी काफी बचत हो रही है और उनकी जिंदगी बचाने में सफल हो रहे हैं। त्वरित ईलाज मिलने से लाइफ रिस्क में कमी आ रही है। डॉ. चंदानी ने कहा कि हृदय संबंधी किसी भी समस्या के लिए, एनकेएच कोरबा में परामर्श ले सकते हैं

0 हार्ट के नस में 90% ब्लॉकेज, समय पर उपचार ने दी जिंदगी
मरीज ए.आर यादव को एनकेएच हॉस्पिटल कोरबा में सीने में दर्द की परेशानी होने पर परिजन लेकर आए थे। यहां जांच के दौरान पता चला कि हार्ट के नस में 90% ब्लॉकेज हो गया है। परीक्षण उपरांत डॉ. सतीश सूर्यवंशी द्वारा परिजनों को मरीज का तुरंत एंजियोप्लास्टी कराने का सुझाव दिया गया। उनका ऑपरेशन सफल रहा और मरीज स्वस्थ होकर घर पर हैं। श्री यादव के पुत्र योगेश यादव ने एनकेएच को धन्यवाद देते हुए कहा कि उसके पिता को यहां रायपुर जैसी सुविधा प्रदान की गई जिससे पिताजी को कम समय में बेहतर इलाज संभव हो पाया।

0 किफायती इलाज के साथ समुचित देखभाल भी
यहां से उपचार लाभ वाले अन्य मरीजों का कहना है कि प्राइवेट अस्पताल में बेहतर देखरेख के साथ-साथ अच्छे इलाज की उम्मीद रहती है, लेकिन लोगो को लगता है कि यहां इलाज कराने का मतलब है बहुत सारा नगद पैसा लगेगा।  आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्ति ही यहां अपना इलाज करा सकेगा, यह सोचकर हर छोटी से बड़ी बीमारी के इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों का रूख करना पड़ता है या फिर महानगरों तरफ भागना पड़ता है जहां इलाज के साथ-साथ रहने, खाने के खर्च के आलावा अन्य खर्च परिजनों को अलग-अलग उठना पड़ता है। इन सबके लिहाज से एनकेएच एक ऐसा प्राइवेट अस्पताल जहां दिल का इलाज सहित अन्य जटिल रोगों का इलाज कम खर्चे में होने से राहत मिलती है। यहां किफायती इलाज के साथ-साथ खाने-रहने के अलावा परिजनों को देखभाल की सुविधाएं भी कम खर्च में अच्छी हैं

YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here