views
दो शराबियों ने खाया अधजला शव:ग्रामीणों ने पिटाई कर पुलिस के हवाले किया; आरोपी बोले- नशे की हालत में मांस खाया
ओडिशा पुलिस ने बुधवार को दो नरभक्षियों को गिरफ्तार किया है। इन पर अंतिम संस्कार के दौरान आधे जले हुए शव का मांस खाने का आरोप है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कहा कि नशे की हालत में मांस खाया।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना मयूरभंज जिले के आदिवासी गांव बांधसाही की है। दोनों आरोपियों की पहचान 58 साल के सुंदर मोहन सिंह और 25 साल के नरेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
आरोपियों ने शव के एक हिस्से को तीन टुकड़ों में काटा
बांधसाही गांव के रहने वाली 25 साल की मधुस्मिता सिंह की बीमारी से मौत हो गई। उसका अंतिम संस्कार हो रहा था, तभी नशे में धुत दो लोगों ने आधे जले हुए श दिया। उन्होंने एक टुकड़ा अपने पास रख लिया और बाकी आग के हवाले कर दिया।
मृतक लड़की के चाचा लाबा सिंह ने जब उनसे पूछा कि ये तुम क्या कर रहे है? तो आरोपी सुंदर ने जवाब दिया कि तुम्हें जादू-टोने के बारे में नहीं पता क्या? चाचा के विरोध करने पर भी आरोपियों ने जला मांस खाना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने पिटाई कर आरोपियों को पुलिस के हवाले किया
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपियों की पिटाई की और स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि उन्होंने नशे की हालत में मांस खाया था।