views
BREAKING : जेल में कैदी के साथ मारपीट, बंदी की हालत गंभीर, जेल प्रहरी सस्पेंड
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के जेल से एक बार फिर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. हत्या के मामले में निरुद्ध विचाराधीन बंदी ने जशपुर के जेल प्रहरी पर मारपीट का आरोप लगाया है. बंदी ने कहा है कि उसके साथ लाठी डंडे से मारपीट की गई है. बताया जा रहा है कि पिटाई के कारण वह चल-फिर नहीं पा रहा है. बुरी तरह से पिटाई के बाद कैदी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है. वहीं इस मामले में जिले प्रहारी को निलंबित कर दिया गया है.
हत्या के मामले में निरुद्ध एक बंदी जशपुर जेल में बंद है. उसने जेल प्रहरी पर मारपीट का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि उसके साथ इतनी बुरी तरह से मारपीट की गई है कि उसकी हालत गंभीर हो गई. कैदी को इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर रेफर किया गया है. बंदी की चोट की स्थिति गंभीर भी बताई जा रही है.