89
views
views
ट्रक की चोरी कर भाग रहे दो चोरों को पकड़ा डायल 112 की टीम ने,परसाभाटा चौक से की थी ट्रक की चोरी
ट्रक की चोरी कर भाग रहे दो चोरों को पकड़ा डायल 112 की टीम ने,परसाभाटा चौक से की थी ट्रक की चोरी
बालको के परसाभाटा चैक से ट्रक की चोरी कर भाग रहे दो शातिर चोरों को पकड़कर डायल 112 की टीम ने पुलिस के हवाले कर दिया है। बिलासपुर निवासी दोनों चोर ट्रक चालक से मारपीट कर उसे लेकर भाग रहे थे,सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम सक्रीय हुई और ट्रक का पीछा करते हुए बुधवारी ओव्हर ब्रिज के पास दबोच लिया फिर पुलिस के हवाले कर दिया।