91
views
views
छत्तीसगढ़ के कोरबा में गुरुवार देर रात सड़क चलते एक मालवाहक ऑटो में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ऑटो धू-धू कर जलने लगा।
Korba : मालवाहक ऑटो में आग के बाद हुआ ब्लास्ट, चालक ने कूदकर बचाई जान
छत्तीसगढ़ के कोरबा में गुरुवार देर रात सड़क चलते एक मालवाहक ऑटो में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ऑटो धू-धू कर जलने लगा। आग लगी देख चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। तभी जोरदार धमाका भी हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन वहां जलते हुए वाहन के अलावा कोई नहीं मिला। पुलिस चालक और वाहन मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। हादसा सर्वमंगला चौकी क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा कोरबा-कुसमुंडा (Korba) रोड पर रात करीब 10 बजे हुआ है। कुसमुंडा की ओर जा रहा एक मालवाहक ऑटो में अचानक आग लग गई। इंजन की ओर निकल रही आग की लपटों ने थोड़ी देर में ही पूरे ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान आग चालक के केबिन तक पहुंची तो वह चलती ऑटो से नीचे कूद पड़ा और अपनी जान बचाई। इसके बाद आग टायर से होते हुए पूरे ऑटो में फैल गई।