views
बिलासपुर में लगेगा भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों का जमावड़ा : BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभा को करेंगे संबोधित, कांग्रेस का 3 स्थानों पर होगा बूथ चलो अभियान, CM बघेल, डिप्टी सीएम समेत कई नेता होंगे शामिल
बिलासपुर. प्रदेश की राजनीति में बिलासपुर की अहम भूमिका रही है, जिसकी वजह से कांग्रेस, भाजपा बिलासपुर को केंद्र में रखकर अपना चुनावी कैंपेन शुरू कर रही है. 30 जून को यहां कांग्रेस-बीजेपी दोनों पार्टी के दिग्गज मौजूद रहेंगे और चुनावी बिगुल फूंकेंगे. एक ओर जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा है तो वहीं कांग्रेस का 3 स्थानों पर बूथ चलो अभियान भी होगा, जिसमें सीएम समेत पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे
30 जून को शाम 3 बजे रेलवे के फुटबॉल ग्राउंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा होगी, जिसमें भाजपा प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेशाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष समेत पार्टी के तमाम दिग्गज शामिल होंगे. वहीं दोपहर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा सहित कांग्रेस नेताओं का शहर में जमावड़ा लगेगा. कांग्रेसी दिग्गज तीन स्थानों पर आयोजित बूथ चलो अभियान में भाग लेंगे.